सानिमा बैंक द्वारा १४.७० प्रतिशत लाभांश की घोषणा

काठमांडू, २९ भादव – सानिमा बैंक ने गत आर्थिक वर्ष के नाफा से १४.७० प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है । गुरुवार को हुई बैंक सञ्चालक समिति की बैठक ने ९ प्रतिशत बोनस शेयर और कर प्रयोजन सहित ५.७० प्रतिशत नकद करके कुल १४.७० प्रतिशत लाभांश देने का निर्णय किया है ।
प्रस्तावित लाभांश नियम के नेपाल राष्ट्र बैंक और सानिमा के आगामी वार्षिक साधारण सभा अनुमोदन करने के बाद वितरण होगा । बैंक ने हाल कायम १२ अरब ४६ करोड़ रुपया चुक्ता पूँजी में लाभांश प्रस्ताव रखा है ।