सोना तस्करी प्रकरण, न्यूयॉर्क तथा चीन भ्रमण के बारे में प्रधानमंत्री ने सदन को जानकारी दी

काठमांडू, २९ भादव – प्रधानमन्त्री ने आज सदन में कहा कि – सोना तस्करी प्रकरण में उच्च स्तरीय आयोग बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि अवैध सोने की तस्करी प्रकरण में उच्च स्तरीय छानबिन आयोग बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है ।
प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने शुक्रवार अपने न्यूयॉर्क और चीन भ्रमण के बारे में भी सदन को जानकारी दी । शुक्रवार के प्रतिनिधिसभा की बैठक में समय लेकर उन्होंने कहा कि –नेपाल इस वर्ष ४७ अल्पविकसित देश की अध्यक्षता करते हुए प्रतिनिधित्व करके इन देशों की साझा समस्या और चुनौती के विषय में भी विश्व का ध्यानाकर्षण करवाऐंगे ।
सोना प्रकरण के सम्बन्ध में सीआईबी ने अनुसन्धान पूरा करके प्रतिवेदन भी सुर्पुद कर दिया है । “अवैध सोना तस्करी के सम्बन्ध में सीआईबी ने अनुुसन्धान पूरा करके प्रतिवेदन भी सुर्पुद कर चुकी है ।