Mon. Sep 25th, 2023

सुनसरी के चतरा में भब्य गणेश मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा आज


हिमालिनी प्रतिनिधि कोशी प्रदेश नेपाल । सुनसरी के चतरा स्थित जगतगुरु श्रीरामानंदाचार्य सेवापीठ प्रांगण में मंगलवार को नवनिर्मित गणेश मंदिर का समारोह पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है । इस मौके पर भजन कीर्तन , महाप्रसाद बितरण कार्यक्रम है । मंदिर स्थापना कार्यक्रम में कई प्रबुद्धजन , जनप्रतिनिधि , पुलिस अधिकारी को भी आमंत्रित किया गया है । पीठ के अनुसार गणेश चतुर्दशी के शुभ अवसर पर गणेश मंदिर स्थापना का कार्यक्रम रखा गया है । मंदिर को आर्कषक रूप से सजाया गया है ।
नवनिर्मित मंदिर के संकल्पकर्ता अनन्तश्री विभूषित जगद्गुरू महायोगी सिद्ध बाबा के अनुसार उक्त मंदिर प्राचीन प्यागोडा शैली में निर्माण कराया गया है जो श्रद्धालुओ के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: