स्थानिय निकाय के निजामती कर्मचारियों ने १४ सुत्रिय माग सहित अनिश्चित कालिन विरोध
देशबन्धु यादव/नवलपरासी । स्थानिय निकाय में कार्यरत कर्मचारियों ने आगामी निजामती सेवा ऐन में समाहित होने के लिए १४ सुत्रिय माग सहित आज असोज २१ गते से अनिश्चित कालिन विरोधस्वरुप काला पट्टी बाँध कर पेन डाउन के साथ पालिका के सभी कर्मचारियों ने काम बन्द करते हूए विरोध जारी होने की जानकारी सरावल गांव पालिका के आन्दोलन समिति के सह संयोजक कुलदीप नारायण मिश्र ने बताया। संयोजक मिश्र ने बताया की हमारी मांग पुरी न होने तक विरोध प्रर्दशन कार्यक्रम जारी रहेगा।


