गंगा सागर छठ पूजा समिति का नये कार्यकारिणी का चुनाव सोमवार को, चुनावी सरगर्मी तेज

जनकपुरधाम । गंगा सागर छठ पूजा समिति का नये कार्यकारिणी चुनाव सोमवार को है। अध्यक्ष पद के लिए सतीश कुमार लाल दास तथा हरि नारायण गुप्ता उम्मीदवार हैं। इसी तरह उपाध्यक्ष में कारी राम साह तेली तथा संतोष कुमार गुप्ता उम्मीदवार हैं। सचिव में राम चंद्र पंजियार तथा कमलेश दास उम्मीदवार हैं। इसी तरह कोषाध्यक्ष में जगमोहन साह, सहसचिव मनोज झा, सदस्य में महेन्द्र मंडल,नरेश साह,सुमित्रा देवी ,शिवलाल दास निर्विरोध चुने गए हैं।



Loading...