स्थानिय निकाय के कर्मचारियों का आन्दोलन चौथे दिन जारी स्वास्थ्य सेवा यथावत
देशबन्धु यादव/भैरहवा । स्थानिय निकाय नगरपालिका/गाँउ पालिका में कार्यरत कर्मचारियों ने आगामी ‘निजामती सेवा ऐन’ में समाहित होने के लिए विभिन्न मांगों को लेकर असोज २१ गते से स्थानिय निकाय के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सेवा यथावत करते हूए बाकी सभी सेवाओ को बन्द करते हूए सभी आ कर्मचारी काठमाण्डू से लेकर देश के सभी पालिका में हमारा मांग पुरा न होने तक जारी रहने की जानकारी सिद्धार्थनगर नगरपालिका भैरहवा के आन्दोलन समिति के संयोजक चेतनशिल लम्साल ने बताया । नवलपरासी(पश्चिम) के रामग्राम नगरपालिका के आन्दोलन समिति के संयोजक महेश्वर ठाकुर ने बताया की अति आवश्यक सेवा स्वास्थ्य और अग्निसमन(दमकल) जैसे सेवा संचालन में है।
आन्दोलन के कारण कृषि, शिक्षा, विकास निर्माण और राजश्व के साथ ही सभी सेवाओ को बन्द होने के कारण पालिका बासियों को काफी समस्या जुझना पढ रहा है


