कात्यायनी माता सुखदाई, सबके कारज शीघ्र बनाओ।* *त्वरित संबंध बना के माता, मंगल कार्य कराने आओ
*कात्यायनी माता सुखदाई, सबके कारज शीघ्र बनाओ।*
*त्वरित संबंध बना के माता, मंगल कार्य कराने आओ।।*
*राधाकान्त तव नाम पुकारा, भक्त हृदय स्थान तुम्हारा।*
*जय जय जय कात्यायनी माता, तूँ ही सबकी भाग्य विधाता।।*
*राधाकान्त कहे मां न्यारी, महिमा पावें कृपा तुम्हारी।*
*सबके मन मे धाम हैं तेरे, तेरा मंदिर धाम हमारी।।*
*शीघ्र विवाह कराने वाली, सबके मन हर्षाने वाली।*
*कात्यायनी सौभाग्य बना दो, सुख सौभाग्य बसाने वाली।।*
*सबको सुख दाम्पत्य भरो मां, राधाकान्त करे तव पूजा।*
*शुभ विवाह तुम ही देती हो, कात्यायनी सम और न दूजा।।*
*राधाकान्त तव नाम पुकारे, कात्यायनी सब कष्ट निवारे।*
*सबके संकट को दूर करो मां, भंडारे भर पूर करो माँ।।*
????????????????
**नवरात्र व्रत पूजन से माता विंध्यवासिनी आप सपरिवार पर अपनी कृपा बनाए रखें। वासंती नवरात्र में आप के सर्व साफल्यता लिए महादेव एवं महादेवी से मेरी विशेष प्रार्थना, और आपके सफल, सुखी एवं मधुर जीवन की हार्दिक शुभकामना…*
????????????????
*हरि ॐ गुरुदेव..!*
*✒✍???? ✒✍????*
*ज्योतिषाचार्य आचार्य राधाकान्त शास्त्री*
*????शुभम बिहार यज्ञ ज्योतिष आश्रम????*
*राजिस्टार कालोनी, पश्चिम करगहिया रोड, वार्ड:- 2, नजदीक कालीबाग*