मधेसी के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी : राजेंद्र महतो
सप्तरी.20 अक्टूबर


लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी (लोसपा) नेपाल के वरिष्ठ नेता राजेंद्र महतो ने कहा है कि मधेसी लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी है।



आज राजविराज में लोसपा नेपाल जिला समिति सप्तरी द्वारा आयोजित अभिवादन आदान-प्रदान कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि गजेंद्र बाबू का अस्मिता और अधिकार का सपना अभी साकार नहीं हुआ है।
Loading...