उपचाररत उपप्रधान तथा गृहमन्त्री नारायणकाजी श्रेष्ठ डिस्चार्ज हो गयें

काठमांडू, 23 ऑक्टोबर । बेइजिङस्थित पेकिङ युनियन मेडिकल कलेज हस्पिटल में उपचाररत उपप्रधान तथा गृहमन्त्री नारायणकाजी श्रेष्ठ को डिस्चार्ज कर दिया गया है । वे थर्ड बेल्ट एण्ड रोड फोरम फर इन्टरनेशनल कोअपरेसन (बिएफआर) में सहभागी होने चीन गयें थे । चीन भ्रमण के दौरान ही उन्हें हृदयघात हो गया था ।



उपप्रधानमन्त्री एवम् गृहमन्त्री श्रेष्ठ को सोमबार अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है । कार्तिक १ में हृदयघात होने जे बाद उन्हें पाँच अस्पताल में उपचार के लिए रखा गया था ।
उपचार के क्रम ने श्रेष्ठ के छाती में ‘स्टेन्ट’ रखा गया है । अस्पताल से डिस्चार्ज होने के क्रम में उपप्रधानमन्त्री श्रेष्ठ ने उनके उपचार में संलग्न चिकित्सक, अस्पताल परिवार और बेइजिङस्थित नेपाली दूतावासप्रति आभार प्रकट कियें हैं । उन्होंने अपने सभी शुभेक्षुकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया हैं ।
उपप्रधानमन्त्री श्रेष्ठ कार्तिक ८ गते सुबह स्वदेश आने का कार्यक्रम है ।
