राम बहादुर साह धर्मशाला का गृह प्रवेश हेतु किया गया धार्मिक अनुष्ठान।
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। धार्मिक अनुष्ठान के बाद राम बहादुर साह सेवा समिति (धर्मशाला)में गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस धर्म शाला के निर्माण हेतु राम बहादुर साह ने पांच करोड़ से अधिक की जमीन दान में दी है। आधुनिक सुविधाओं से संपन्न दो मंजिला धर्मशाला में जनकपुरधाम में आने बाले यात्रियों को सस्ते में ठहरने की व्यवस्था की बात धर्मशाला के अध्यक्ष राम किशोर साह ने कहा है। धर्मशाला में शादी तथा अन्य कार्य हेतु हाल तथा रसोईघर भी बनाये गये है।राम बहादुर साह तेली सेवा सदन के अध्यक्ष द्वारा बिधिपूर्वक धार्मिक अनुष्ठान , पूजा पाठ तथा साधु भंडारा आयोजित किए गये थे।


