जनकपुरधाम के मठ, मंदिर तथा सरोवर को अतिक्रमण मुक्त हेतु सौंपा ज्ञापन पत्र

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। 16वां तजुर्मा राष्ट्रीय योजना आयोग द्वारा आयोजित अंतरक्रिया कार्यक्रम में जनकपुर नागरिक समाज के अध्यक्ष मुरली मनोहर मिश्र ने जनकपुरधाम के मठ, मंदिर,सरोवर के अस्तित्व बचाने के लिए “श्री राम जानकी जल परिक्रमा क्षेत्र विकास परियोजना 2080केअवधारणा पत्र”कार्यक्रम के सभाध्यक्ष राष्ट्रीय योजना आयोग के अध्यक्ष डा.जयकांत राउत को ज्ञापन पत्र सौंपा है।ज्ञापन पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि विश्व के करोड़ों हिन्दूओं के आस्था के केन्द्र जनकपुरधाम 52कुट्टी,72कुण्डा के लिए प्रसिद्ध है लेकिन आज सभी मठ, मंदिर , सरोवर अतिक्रमण का शिकार हो रहा है। सभी मठ, मंदिर, सरोवर का अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गया है। बहुत से मठ , मंदिर का अस्तित्व मिट चुका है।की ऐतिहासिक सरोवर मिट चुका है।जो बचे हैं उसका अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गया है। सरोवर का जल जनकपुरधाम के लिए लाइफ लाइन है। उन्होंने सभी मठ, मंदिर तथा सरोवर को अतिक्रमण मुक्त करने तथा जनकपुरधाम के मठ, मंदिर तथा सरोवर को विकास करने का आग्रह किया गया है।इस अंतरक्रिया में की मंत्रीगण, मंत्रालय के सचिव सहित विभिन्न क्षेत्रों प्रतिनिधि की सहभागिता थीं।