माधव नेपाल स्वदेश वापस

काठमांडू, २९ कात्तिक – नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (एकीकृत समाजवादी)के अध्यक्ष एवं पूर्वप्रधानमन्त्री माधवकुमार नेपाल आज स्वदेश वापस आए हैं । चीनी कम्युनिष्ट पार्टी के निमन्त्रण पर खुनमिङ शहर में हुए कार्यक्रम में भाग लेकर प्रतिनिधिमण्डल सहित स्वदेश वापस आ गए हैं ।
दक्षिण एशियाली पार्टी के कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए अध्यक्ष नेपाल नेतृत्व के १५ सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल कात्तिक २१ गते चीन के लिए प्रस्थान किया था । ‘सेयरिङ द अचिभमेन्ट ऑफ द बिआरआई’ कार्यक्रम में समेत अध्यक्ष नेपाल सहित की टोली ने भाग लिया था । भ्रमण के क्रम में चीनी कम्यूनिष्ट पार्टी के उच्चस्तरीय नेताओं के साथ भेटघाट तथा चर्चा भी हुई । इसके साथ ही नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (एकीकृत समाजवादी) और चीनी कम्युनिष्ट पार्टी के बीच सम्बन्ध सुदृढ़ीकरण के साथ ही अन्य विषयों को लेकर भी चर्चा हुई । इसकी जानकारी पार्टी ने दी है ।


