कपिलवस्तु में बस दुर्घटना होने से १० लोगों की मृत्यु, ३० घायल
काठमांडू, फािगुन ३– पूर्वपश्चिम राजमार्ग अन्तर्गत कपिलवस्तु के शिवराज नगरपालिका–१ सुरही पुल के नजदीक ही बस दुर्घटना होने से १० लोगों की मृत्यु हो गई है और ३० लोग घायल हैं ।
महेन्द्रनगर से काठमांडू के चली रवाना हुई सु प प्र ०२–००१ ख ००९८ नम्बर की बस दुर्घटना होने से १० लोगों की मृत्यु होने की कपिलवस्तु के प्रमुख जिला अधिकारी विश्वप्रकाश अर्याल ने पुष्टि की ।
प्रमुख जिला अधिकारी के अनुसार ३० लोग घायल हैं । जिनमें से ९ को और उपचार के बुटवल रेफर किया गया है । बाकी का चन्द्रौटा में ही उपचार किया जा रहा है ।
काठमांडू आ रही सुनौलो महाकाली यातायात की बस रात २ बजे सड़क से २०० मिटर नीचे गिर गई । यह जानकारी राजमार्ग सुरक्षा तथा ट्राफिक व्यवस्थापन प्रदेश कार्यालय बुटवल ने दी ।
मृतकों में से रौतहट के नारायणबहादुर भण्डारी की ही केवल पहचान हो सकी है । घटना के बारे में और जानकारी आना अभी बाकी है ।