नेपाल और नामिबिया के बीच मैंच आज
काठमांडू, फागुन ३– नेपाल आईसीसी क्रिकेट विश्वकप लिग–२ त्रिकोणात्मक ओडीआई सिरिज अन्तर्गत अपना पहला खेल आज नामिबिया के साथ खेलेगा । खेल आज सुबह ९ ः ३० में टीयु क्रिकेट मैदान में शुरु होगा ।
इस लिग–२ में नेपाल सहित ८ टोली की सहभागिता होगी । पहले सिरिज में नेपाल, नामिबिया और नीदरलैंड के बीच प्रतिस्पर्धा होगी । नेपाल और नामिबिया दोनों ही अपनी शुरुआत विजय के करना चाहती है ।
पिछले एक वर्ष में नेपाल घरेलु मैदान टीयु में ओडीआई खेल नहीं हारा है । नेपाल घरेलु मैदान, दर्शक, कन्डिसन और अपनी उच्च लय को निरन्तरता देते हुए विजय शुरुआत करने की सोच में है ।
नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल और नामिबिया के जेराल्ड इरास्मस है । नेपाल ने इसी सप्ताह कनाडा के साथ तीन ओडीआई खेल सिरीज में क्लिन स्विप प्राप्त किया है । इससे नेपाल का मनोबल अभी उच्च है ।
नेपाल और नामिबिया के बीच ६ ओडीआई खेल हने चुका है । जिसमें नेपाल ने २ खेल में जीत हासिल की है ३ में हार और एक खेल वर्षा के कारण नतिजा विहीन था ।
नामिबिया की टीम
जेरार्ड एरास्मस (कप्तान), जेन ग्रिन (विकेटकिपर), जेजे स्मिथ (उपकप्तान), माइकल भान लिंगेन, निकोल लोफ्टि(इटन, सन फौसी, बेन शिकोंगो, जान फ्रिलिंक, रुबेन ट्रम्पलम्यान, निको डाभीन, टांगेनी लुंगामेनी, ज्याक ब्रेसल, बर्नार्ड स्कोल्ज, जेपी कोट्जे तथा मलान क्रुगर ।
नेपाल की टीम
रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ल, आरिफ शेख, पवन सर्राफ, भीम सार्की, अनिल कुमार शाह, दीपेन्द्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, ललित राजवंशी, सूर्य तामाङ और देव खनाल ।