पीएम मोदी ने अबू धाबी में किया हिंदू मंदिर का उद्घाटन
काठमांडू, फगुन २ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया । ये बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान (बीएपीएस) मंदिर है ।
मंदिर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद वो अबू धाबी में मंदिर का उद्घाटन कर रहे हैं । उन्होंने कहा, “१४० करोड़ देशवासी मेरे आराध्य देव हैं । साथियों अयोध्या के हमारे उस परम आनंद को आज अबू धाबी में मिली खÞुशी की लहर ने और बढ़ा दिया । मेरा सौभाग्य है कि मैं पहले अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर और फिर अब अबू धाबी में इस मंदिर का साक्षी बना हूं ।”
“हमारे वेदों ने कहा है कि एकम सत्य विप्रा बहुदा वदंति अर्थात एक ही ईश्वर को, एक ही सत्य को, विद्वान लोग अलग अलग तरह से बताते हैं । ये दर्शन भारत की मूल चेतना का हिस्सा है इसलिए हम स्वभाव से ही न केवल सबको स्वीकार करते हैं बल्कि सबका स्वागत भी करते हैं । हमें विविधता में बैर नहीं दिखता, हमें विविधता ही विशेषता लगती है.”
पीएम मोदी ने कहा कि बुधवार को दिन में उनकी यूएई के उप राष्ट्रपति शेखÞ मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम से मुलाकÞात हुई थी और उन्होंने भारतीय श्रमिकों के लिए अस्पताल बनाने के लिए जÞमीन देने की घोषणा की है, उनका हृदय से आभार करता हूं ।
आम जनता के लिए बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान (बीएपीएस) मंदिर के दरवाजे पहली मार्च से खुलेंगे ।