Sat. Sep 7th, 2024

पुरातात्विक पतौरा महादेव मंदिर में मधानी महोत्सव की तैयारी शुरू, अभिनेता गोविंदा भी रहेंगे मौजूद


जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । नेपाल के रौतहट जिला के मौलापुर नगरपालिका के पतौरा गांव अवस्थित पुरातात्विक महादेव(शिव मंदिर)में मधानी महोत्सव की तैयारी शुरू हो गयी है। 5मार्च (फाल्गुन २३गते)से पांच दिवसीय मधानी महोत्सव में नेपाल भारत से लाखों शिव भक्त पहुंचते हैं। इसवार मधानी महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वालीवुड केचर्चित फिल्म अभिनेता गोविंदा भी अपना जलवा बिखेरेंगे। मधानी महोत्सव की तैयारी हेतु आम जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री प्रभु साह तथा मौलापुर नगरपालिका के मेयर रीना कुमारी साह ने पतौरा शिव मंदिर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया है। मधानी महोत्सव में बाहर से आए यात्रियों को पेयजल, रोशनी की व्यवस्था, चिकित्सा की व्यवस्था , ठहरने की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बिचार विमर्श किया गया। प्रभु साह ने पुरातात्विक महादेव मंदिर के खुदाई की जगह पर गये तो प्राचीन अवशेष को भी देखा।इस दौरान उन्होंने कहा कि पुरातात्विक महादेव मंदिर को विश्व संपदा सूचि में लाने के लिए पहल किया जा रहा है। मधानी महोत्सव के अवसर पर मौलापुर के पतौरा में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।जिसमें नेपाल भारत के चर्चित फिल्मी कलाकार,गायक, गायिका की सहभागिता रहता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: