सूड़ी समाज नेपाल का प्रथम अधिवेशन जनकपुरधाम में संपन्न1W
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । सूड़ी समाज नेपाल का प्रथम अधिवेशन शनिवार को जनकपुरधाम के महेन्द्र नारायण निधि संस्कृति केन्द्र में परमेश्वर महासेठ की अध्यक्षता में संपन्न हुयी।इस अधिवेशन में वक्ताओं ने कहा कि सूड़ी समाज में एकता की कमी है इसलिए वे राजनीति क्षेत्र में पीछे हैं। वक्ताओं ने कहा कि सूड़ी समाज में शिक्षा की कमी है इसलिए इसके लिए सव को पहल करना होगा। दहेज प्रथा, अंधविश्वास जैसे कुरीतियों को हटाने के लिए सूड़ी समाज को अभियान चलाना होगा। वक्ताओं ने कहा कि सूड़ी समाज को वैश्य समाज के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करें इससे बैश्य एकता का बल मिलेगा। उद्घाटन सत्र में प्रमुख अतिथि 112बर्षीय वृद्धा मरनी देवी थी।अतिथियों का स्वागत जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह ने किया। कार्यक्रम में मधेश प्रदेश के खेलकूद तथा समाज कल्याण मंत्री सुरीता साह,अखिल भारतीय शौण्डिक समाज के महासचिव श्याम सुंदर प्रसाद,उप सभापति दिलीप कुमार, बरिष्ट सर्जन वरूण कुमार, प्रह्लाद पूर्वे, अजय पूर्वे , सहित कई बिधायक तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे। महाधिवेशन में समाजसेवी स्व.राम चंद्र साह, माइण्ड पावर रिसर्चर नवल किशोर पंजियार नवल किशोर पंजियार प्रेस स्वतंत्रता सेनानी राम भरत साह कार्यक्रम से पूर्व गाजा बाजा के साथ जानकी मंदिर से शोभायात्रा निकाली गयी थी। महाधिवेशन में नेपाल से बड़ी संख्या में सूड़ी समाज के लोगों की सहभागिता थीं।