बारा में जीप और ट्रक आपस में ठकराने से २ की मौत, ४ घायल
बारा, २१ फरवरी । जीतपुर सिमरा नगरपालिका–१ स्थित आधाभार जंगल में ट्रक और जीप आपस में टकराने से २ लोगों की मौत हो गई है । दुर्घटना में ४ घायल हो गए हैं । बारा पुलिस के अनुसार सिमरा से हेटौडा की ओर जा रही ना ६ ख ३३५२ नम्बर की ट्रक और हेटौडा से मथलैया की ओर जा आ रही बा.प्र. ०१–०२६ च १३३४ नम्बर की जीप आपस में टकराने से ३० वर्षीय सुजन मगराती और २८ वर्षीय चन्दन चौहान की मृत्यु हुई है ।
मरनेवाले दो व्यक्तियों में से एक नेपाली नागरिक और दूसरा भारतीय नागरिक हैं । मरनेवाले मगरती बिदुर नगरपालिका–९, नुवाकोट के स्थायी निवासी हैं और चौहान बिहार मधुबन के हैं । इसीतरह घायल राहुल चौधरी, सुदीप चौहान, रामलखन चौहान भारतीय नागरिक हैं और ३० वार्षीय ट्रक चालक रवी पटेल नेपाली नागरिक हैं, जो बारा जिला परवानी पुर गांवपालिका के स्थायी निवासी हैं ।