विवादित मन्त्री के सम्बन्ध में प्रधानमन्त्री जबाव दें – एमाले
काठमांडू, फागुन १३ –नेकपा एमाले ने सरकार का ध्यानाकर्षण कराते हुए यह मांग की है कि जो बदनियत को लेकर चल रहे हैं या जो मंत्रि छानबीन के क्रम में हैं ऐसे मन्त्रियों को बर्खास्त किया जाए ।
रविवार प्रतिनिधि सभा की बैठक की शुरुआत में ही आकस्मिक समय लेकर एमाले के प्रमुख सचेतक पदम गिरी कहा कि विवादित मन्त्रियों के सम्बन्ध में प्रधानमन्त्री को जबाब देना चाहिए । ‘हम कभी नहीं चाहते हैं कि संसद को अवरोध करें, लेकिन प्रतिपक्ष द्वारा ले उठाए गए विषय को कोई सुनना ही नहीं चाहते हैं । जब कोई नहीं सुनता है तोे संसद अवरोध करने की बात होती है । उन्होंने काह कि ‘विवादित मन्त्रियों के बारे में जल्द से जल्द प्रधानमन्त्री जवाब दें । बदनियत को साथ लेकर जो चल रहे हैं या जो मंत्री छानबीन में हैं उन्हें बर्खास्त करें ।’
एमाले भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात मन्त्री प्रकाश ज्वाला और स्वास्थ्य तथा जनसंख्यामन्त्री महेश बस्नेत के सम्बन्ध में प्रश्न उठाती आ रही है ।