फेसबुक, मैसेंजर तथा इन्स्टाग्राम विश्वभर में ही अवरुद्ध
काठमांडू,फागुन २२ –रात के करीब ९ बजे विश्व भर में फेसबुक, फेसबुक मैसेंजर, और इन्स्टाग्राम ने काम करना छोड़ दिया । इसके साथ ही करोड़ो प्रयोगकर्ता इस प्लाटफर्म में अपने खाता को लॉगइन नहीं कर पा रहे थे । बहुत देर तक लोग समझ नहीं पा रहे थे कि क्या हो रहा है । करीब एक घंटे तक लोग प्रयास करते रहे । लेकिन लोगों के समझ में आ गया था कि प्राविधिक रुप से कुछ न कुछ गड़बड़ी हुई होगी । अब से कुछ ही मिनट पहले फेसबुक ने काम करना शुरु तो कर दिया है लेकिन इन्स्टाग्राम शुरु नहीं हो पाया है । वैसे इस गड़बड़ी को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी अभी तक नहीं प्राप्त हो सका है ।