Sun. Oct 6th, 2024

हम सशक्त प्रतिपक्ष की भूमिका निर्वाह करेंगे – प्रकाशशरण महत



काठमांडू,फागुन २२ – निर्वतमान अर्थमन्त्री प्रकाशशरण महत का कहना कि हम सशक्त प्रतिपक्ष की भूमिका निर्वाह करेंगे । साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हमारे कारण से सरकार और गठबन्धन नहीं टूटी है ।
मंगलवार बूढ़ानीलकण्ठ में हुए कार्यसम्पादन समिति की बैठक के बाद सञ्चारकर्मी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम तो अच्छा काम कर ही रहे थे कि प्रधानमन्त्री ने बीच में ही धोखा दे दिया । अर्थतन्त्र को लय में लाने के लिए लगानी सम्मेलन और विश्व बैंक के सम्मेलन के नजदीक में प्रचण्डने धोखा देकर नया गठबन्धन बना लिया ।
नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता समेत रहे महत ने दाबा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी से जो भी मन्त्री थे उन्होंने ईमानदार होकर काम किया । उन्होंने यह भी कहा कि उनके इस निर्णय ने देश में और भी अस्थिरता को बढ़ावा दिया है । अर्थतन्त्र में सुधार आ रहा था । अब उसमें भी समस्या आएगी । हम सशक्त प्रतिपक्ष की भूमिका निर्वाह करेंगे ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: