मैत्रीपूर्ण टी–२० खेल में नेपाल हांगकांग से पराजित

काठमांडू, फागुन २६ – हांगकांग के विरुद्ध मैत्रीपूर्ण टी–२० खेल में नेपाल ७३ रन से पराजित हुआ है ।
घरेलु मैदान में हांगकांग द्वारा दिए गए २१३ रन के लक्ष्य को पीछा करते हुए नेपाल १६.४ ओवर में १३९ रन बनाकर ऑलआउट हो गया ।
नेपाल के लिए विनोद भण्डारी ने ४२, आरिफ सेख ने ३८ और कप्तान रोहित पौडेल ने ३० रन बनाए ।