Thu. Mar 28th, 2024

ckraut in bishesh adalatकाठमाणडू,२१ सितम्बर। सर्वोच्च अदालत ने सार्वजनिक मुद्दा मे गिरफ्तार किये गये सिके राउत को गिरफ्तार और मुद्दा चलाने का कारण माग करते हुये विशेष अदालत और मोरङ जिल्ला प्रहरी से आज जवाव माँगा है।



 न्यायाधीश गिरीश चन्द्र लाल और सुशीला कार्की के इजलास ने विषेश को  विपक्षी बनाते हुये लिखित जवाब माँगा है।
 उसके बाद सीके राउत को फिर से दो दिन न्यायिक हिरासत मे रखने का विशेष अदालत ने अनुमति दिया है । इसतरह राउत की रिहाइ की आशा अब बढती जारही है ।
न्यायाधीश व्दय मोहनरमण भट्टराई और भुपेन्द्रप्रसाद राई के संयुक्त इजलास ने राउत को दो दिन हिरासत मे रखकर अनुसन्धान करने का अनुमति दिया है।

विशेष अदालत से म्याद थपने के बाद राउत को जोरपाटी स्थित अत्तरखेल के अस्पताल लेजाया गया है । उनके दहिना पैर फुलने के कारण ईलाज के लिये अस्पताल मे लेजाया गया है । राउतले हिरासत मे ही अनसन पर वैठे हैं । उन्होने प्रहरी पर यातना देने का आरोप लगाया है ।

 



About Author

यह भी पढें   एमाले सुर्खेत के अध्यक्ष में कुलमणि देवकोटा हुए निर्वाचित
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: