Sun. Oct 13th, 2024

चलचित्र पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सम्मान तथा पुरस्कार

नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । चलचित्र पत्रकार संघ नेपाल मकवानपुर शाखा ने चलचित्र पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जेष्ठ १० गते बिहीवार को एक विशेष समारोह के बीच में पत्रकार गीता अधिकारी को सम्मान तथा पुरस्कृत किया ।



      नगद राशीसहित नन्दबहादुर महर्जन स्मृति राष्ट्रीय चलचित्र पत्रकारिता पुरस्कार२०८१पत्रकार गीता अधिकारी को सम्मान तथा पुरस्कृत किया गया है । वह पुरस्कार को  चलचित्र निर्माता एवं वितरक नरेन्द्र महर्जन ने अपने पिता जी के नाम में स्थापना किया है । 

   वह अवसर पर चलचित्र पत्रकारिता पुरस्कार२०८१ पत्रकार बालकृष्ण अधिकारी को  प्रदान किया गया है । म कवानपुर में रहकर अधिकारी लम्बे समय से छापा तथा टेलिभिजन पत्रकारिता में सक्रिय रहे हैं । हेटौंडा से कान्तिपुर टेलिभिजन के लिये पत्रकारिता करते अ रहे हैं बालकृष्ण अधिकारी चलचित्र पत्रकार संघ मकवानपुर शाखा के संस्थापक सहसचिव समेत रहे हैं ।

इसी तरह संघ ने प्रदान करनेवाली कलाकर्मी सम्मान २०८१ गायक तथा कलाकार कोशिस क्षेत्री और कलाकार ध्रुव न्यौपाने को प्रदान किया गया है । मकवानपुर में जन्मे जिला की नाम रखते हुये राष्ट्रीय स्तर की कलाक्षेत्र में सक्रिय रहनेवाले लोगों को इस विधा में सम्मान करते आई है संघ के अध्यक्ष कपिल खड्का ने जानकारी दी । 

दो दशक से चलचित्र पत्रकारिता में सक्रिय रही गीता अधिकारी संघ के पूर्वकेन्द्रीय उपाध्यक्ष भी रही हैं । गीतकार भी रही गीता अधिकारी की अभी जल्द ही मैले पढेका ५१ पुस्तककृति भी पाठकों के बीच आई है । मिलाप फाउण्डेशन की अध्यक्ष समेत रही हैं गीता अधिकारी मिलाप राष्ट्रीय दैनिक की कार्यकारी सम्पादक और हिमालय टाइम्स राष्ट्रीय दैनिक में कार्यरत रही हैं । 

 

यह भी पढें   फ्लोरिडा में मिल्टन तूफान का कहर,32 लाख से अधिक लोग अंधरे में रहने को मजबूर

   उसी अवसर पर चलचित्र पत्रकार संघ नेपाल की हेटौंडा में सम्पन्न प्रथम राष्ट्रीय जमघट तथा पत्रकारिता कार्यशाला कार्यक्रम को साथ सहयोग किया मकवानपुर के पत्रकार श्यामलाल दुलाल गणेश को प्रशंसापत्र प्रदान किया गया था । 

    संघ के अध्यक्ष खड्का के अध्यक्षत में वह कार्यक्रम में हेटौंडा उपमहानगरपालिका के उपप्रमुख राजेश बानियाँ के प्रमुख आतिथ्य में सम्पन्न हुआ था । कार्यक्रम में चलचित्र पत्रकार संघ नेपाल के केन्द्रीय अध्यक्ष समीर बलामी, नेपाल चलचित्र संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र महर्जन, हेटौंडा वडा२ के अध्यक्ष विष्णुगोपाल महर्जन, वडा६ के अध्यक्ष विष्णुबहादुर दाहाल, नेपाल पत्रकार महासंघ केन्द्रीय सदस्य सुनील खड्का, वान के केन्द्रीय उपाध्यक्ष उज्ज्वल चौलागार्इं, महासंघ बागमती प्रदेश उपाध्यक्ष रुपेश दुलाल, जिला अध्यक्ष मणिराज गौतम, संघ के संस्थापक अध्यक्ष कुमार अधिकारी, कलाकार सुशान्तकुमार श्रेष्ठ, संघ के महिला विभाग संयोजक दीपज्योति थापा, प्रेस सेन्टर मकवानपुर के अध्यक्ष अन्जली थापा, सम्मानित मध्ये से गीता अधिकारी, संघ के उपाध्यक्ष श्रीराम अर्जुन लगायत लोगों ने अपनी अपनी बिचार व्यक्त किया था ।

यह भी पढें   जाकिर नाइक की पाकिस्तान में हुई किरकिरी, कहा ऐसे अनपढ़ लोगों को इनवाइट न करें

   वह कार्यक्रम में पत्रकार महासंघ मकवानपुर के निवर्तमान अध्यक्ष हरि हुमागाईं, एनएस सिनेमा के सञ्चालक नवराज आचार्य, ओम्याक्स सिनेमा सञ्चालक राम राजभण्डारी, प्रेस युनियन मकवानपुर के अध्यक्ष सुवास विडारी, प्रेस चौतारी मकवानपुर के अध्यक्ष बालकृष्ण अधिकारी लगायत के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: