गण्डकी नीति तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष में देवकोटा नियुक्त
काठमांडू, जेठ १८ –
गण्डकी प्रदेश के नीति तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष में डॉ. कृष्णचन्द्र देवकोटा नियुक्त हुए हैं ।
गोरखा के पालुङटार नगरपालिका–३ निवासी देवकोटा को मुख्यमन्त्री सुरेन्द्रराज पाण्डे गुरुवार उक्त पद में नियुक्त हुए हैं । इससे पहले वें आयोग के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए थे ।
दक्षिण कोरिया के क्योङपुक नेशनल युनिभर्सिटी से भूगर्भ शास्त्र में विद्या वारिधि किए देवकोटा हाल ‘ग्लोबल इन्स्टिच्युट फॉर इन्टर डिसिप्लिनरी स्डडिज’ (जीआईईएस)में आवद्ध हैं । उन्हें गुरुवार को ही मुख्यमन्त्री पाण्डे ने पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलवाई ।