अमेरिका की आठ राज्य में ‘अब नाचेगा अमेरिका’ प्रोगाम लेकर जा रहे हैं नेपाल के कालाकार
काठमंडू, १९ जून । नेपाली हिन्दू महिलाओं की पर्व ‘हरितालिका तीज’ के अवसर पर ‘अब नाचेगा अमेरिका’ प्रोग्राम लेकर नेपाली कालाकार अमेरिका जा रहे हैं । इसतरह जानेवाले कलाकार अमेरिका की आठ राज्यों में तीज विशेष प्रस्तुत दे रहे हैं । फ्लाइ नेपाल नामक संस्था ने इससे पहले भी ‘अब हाँसेगा अमेरिका’ नाम से प्रोग्राम किया था, उक्त प्रोग्राम सफल होने के बाद उसी संस्था ने तीज पर्व के अवसर पर ‘अब नाचेगा अमेरिका’ प्रोग्राम बनाया है ।
फ्लाई नेपाल के सिईओ विनोद अधिकारी के अनुसार ‘अब नाचेगा अमेरिका’ में गायिका शान्तिश्री परियार, रचना रिमाल और ज्योति मगर की विशेष प्रस्तुति रहेगी । साथ में डान्सर तथा कलाकार करिष्मा ढकाल की नृत्य प्रस्तुति रहेगी । अधिकारी ने कहा है कि नेपाली पर्व तीज को स्मरण करनेवाले अमेरिका निवासी नेपाली समुदाय को लक्षित कर यह कार्यक्रम बनाया गया है । उनके अनुसार अमेरिका की अमेरिका के न्युयोर्क, वासिङ्टन डिसी, ओहायो, कोलोराडो, बोस्टन, पेन्सेल्भेनिया, सिकागो और क्यालिफोर्निया में कार्यक्रम तय हुआ है ।