१५ कम्पनियों को ब्लैक लिस्ट में रखने की प्रक्रिया शुरु

काठमांडू, सावन १० – सार्वजनिक खरिद अनुगमन कार्यालय ने १५ निर्माण तथा आपूर्तिकर्ता कम्पनियों को ब्लैक लिस्ट में रखने की प्रक्रिया शुरु कर दी है । विभिन्न सार्वजनिक निकायों द्वारा ब्लैक लिस्ट में रखने की सिफारिस करने के बाद सार्वजनिक खरिद अनुगमन कार्यालयल ने यह प्रक्रिया शुरु की है । पहली बार ३० दिन की सूचना जारी की गई थी । लेकिन जब कोई स्पष्टीकरण नहीं आया तो इन कम्पनियों को ब्लैक लिस्ट में रखने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है । सार्वजनिक खरिद अनुगमन कार्यालय ने १५ कम्पनी को अब ७ दिन के भीतर स्पष्टीकरण पेश करने का अल्टिमेटम दिया है । इस अवधि में लिखित स्पष्टीकरण नहीं देने पर कम्पनियों को ब्लैक लिस्ट में रख दिया जाएगा ।