गैरन्यायिक सड़क तथा नदी मापदण्ड पीडि़त संघर्ष समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन
काठमांडू,भादव २२ – आज दस पार्टी वेन्यू एण्ड रिसेप्शन कालीमाटी में गैरन्यायिक सड़क तथा नदी मापदण्ड पीडि़त संघर्ष समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । आज शाम को हुए इस बैठक में २ दिवसीय कार्यक्रम भी सार्वजनिक की गई है ।
विरोध कार्यक्रम ः
१. २०८१÷०५÷३१ गते मसाल जुलूस प्रदर्शन ।
२. २०८१÷०६÷०३ गते माइतीघर मण्डला में विशाल विरोध प्रदर्शन ।
इसके साथ ही बैठक में आंदोलन में सहयोग के लिए विभिन्न पक्षों को समर्थन करने का आग्रह किया गया । बैठक सुमन सायमी के संयोजकत्व में हुआ । कार्यक्रम में केशव झा, स्वागत नेपाल, राजाराम तण्डुकार, अनुज थापा, मनिराम चौलागाईं के साथ ही अन्य वक्ताओं ने भाग लिया और आन्दोलन के लिए अपना समर्थन भी जताया । कार्यक्रम का संचालन रवीन्द्र कुमार श्रेष्ठ ने किया था ।