एकीकृत समाजवादी ने लिया निर्णय करेंगे बचाव उपसभामुख का
काठमांडू, भादव २७ – नेकपा एकीकृत समाजवादी उपसभामुख इन्दिरा रानामगर के पक्ष में खड़े होने का निर्णय लिया है ।
केन्द्रीय कार्यालय आलोकनगर में हुई स्थायी समिति की बैठक में सत्तारुढ दलों द्वारा उपसभामुख रानामगर को हटाने की मांग की जा रही है लेकिन नेकपा एकीकृत समाजवादी ने राना के बचाव में खड़े होने का निर्णय लिया है ।
प्रतिनिधि सभा की बैठक में सत्तारुढ़ सांसदों ने उपसभामुख रानामगर से इस्तीफे की मांग की है । सत्तारुढ़ दलों ने चेतावनी दी है कि यदि उपसभामुख रानामगर इस्तीफा नहीं देती हैं या उन्हें पद से नहीं हटाया जाता है तो उन्हें वैधानिक प्रक्रिया से हटाया जाएगा ।
लेकिन एकीकृत समाजवादी ने कहा कि वो उनके बचाव में खड़होंगे ।
बैठक में आश्विन ५ गते काठमांडू में सन्देश सभा करने का भी निर्णय लिया है ।