Mon. Oct 14th, 2024

चिनी और फिलिपिनी नागरिक द्वारा ललितपुर में संचालित कॉल सेन्टर में सीआईबी की छापामारी, ५० गिरफ्तार

काठमांडू, १२ सितम्बर । चिनी ओर फिलिपिनी नागरिक द्वारा संचालित कॉल सेन्टर में नेपाल पुलिस की केन्द्रीय अनुसंधान व्युरो (सीआईबी) ने छापामारी की है । ललितपुर स्थित सानेपा में संचालित कॉल सेन्टर में छापामारी हुई है ।
छापामारी के दौरान पुलिस ने ५० व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार होनेवाले ४७ व्यक्ति नेपाली हैं । बांकी ३ में से २ चिनी नागरिक हैं और १ फिलिपनी नागरिक हैं, जो कॉल सेन्टर के संचालक भी हैं ।
बताया गया है कि कॉल सेन्टर से क्रिप्टो करेन्सी की कारोबार, ऑनलाइन जुवा की खेल और ठगी धन्दा हो रही थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: