रोहितकुमार पौडेल वर्ष के उत्कृष्ट खिलाडी घोषित
राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहितकुमार पौडेल वर्ष के उत्कृष्ट खिलाडी घोषित हुए हैं ।
नेपाल खेलकुद पत्रकार मञ्च का पल्सर स्पोर्टस अवार्ड का ‘प्लेयर अफ दि इयर रोहित को प्रदान किया गया है। रोहित अभी कनाडा में हैं इसलिए उनकी जगह उनकी माँ एवं भाइ ने अवार्ड लिया ।
इस अवार्ड के लिए रोहित के साथ ही फुटबल के अनन्त तामाङ, क्रिकेटक के दीपेन्द्रसिंह ऐरी, कराटे के मोहम्मद शेखु आलम एवं गोल्फ के लिए सुवास तामाङ मनोनित हुए हैं ।
About Author
Loading...