संवैधानिक परिषद की बैठक शुरु
काठमांडू, भादव २८ – प्रधानमंत्री के सरकारी निवास बालुवाटार में संवैधानिक परिषद की बैठक शुरु हो गई है । बालुवाटार स्रोत के अनुसार संवैधानिक परिषद के सभी सदस्य बैठक में शामिल हैं । बैठक में भावी प्रधानन्यायाधीश, निर्वाचन आयुक्त के साथ ही अन्य संवैधानिक पदों में सिफारिस किए जाने का एजेण्डा है ।
प्रधानमंत्री अध्यक्ष रहने वाले इस परिषद में प्रधानन्यायाधीश, सभामुख, राष्ट्रीयसभा के अध्यक्ष, उपसभामुख और प्रमुख विपक्षी दल के नेता सदस्य रहने की संवैधानिक व्यवस्था है ।