Mon. Oct 14th, 2024

स्वास्थ्य बीमा बोर्ड के अध्यक्ष डा. गुणराज लोहनी ने दिया इस्तीफा



काठमांडू, भादव २८ – स्वास्थ्य बीमा बोर्ड के अध्यक्ष डा. गुणराज लोहनी ने इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्री प्रदीप पौडेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है ।
डा. लोहनी ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि
‘विविध कारण से मैं काम नहीं कर सका । तो मन में आया कि काम नहीं कर सका तो पद को छोड़ देना चाहिए ।
वैसे पिछले कुछ दिनों से डा. लोहनी स्वास्थ्य मंत्री पौडेल से असन्तुष्ट थे । उन्होंने असंतुष्टि जताते हुए कहा भी था कि मंत्री पौडेल प्राविधिक तैयारी के पक्ष में बिना किसी विचार विमर्श के ही भाषण बाजी में लगे हुए थे ।
लेकिन अभी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने इस्तीफा किसी व्यतिm के कारण से नहीं दिया है । ये किसी एक व्यक्ति की बात नहीं है ये समग्र संस्था और प्रणाली की बात है । उन्हें तत्कालीन पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड नेतृत्व के सरकार ने २०८० मंसिर १३ गते बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: