राना को हटाने का जो सत्ता गठबन्धन प्रयास कर रही है ये संभव नहीं है – अग्निप्रसाद सापकोटा
काठमांडू, भादव २८ – नेकपा (माओवादी केन्द्र) के उपाध्यक्ष तथा पूर्वसभामुख अग्निप्रसाद सापकोटा ले कहा है कि उपसभामुख इन्दिरा राना मगर को पद से हटाना संभव नहीं है ।
सापकोटा ने कहा है कि राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित होकर उपसभामुख राना को हटाने का जो सत्ता गठबन्धन प्रयास कर रही है ये संभव नहीं है ।
उपसभामुख भी संवैधानिक परिषद सदस्य है इसलिए सत्ता गठबन्धन ने उपसभामुख को पद से हटाने का प्रयास कर रही है ।
‘सत्तारूढ़ दलों ने राजनीतिक कारण से इस विषय को उठाया है । उपसभामुख संवैधानिक परिषद् के सदस्य है । अभी सरकार परिषद में अल्पमत में है । इसी कारण उस उद्देश्य को टार्गेट कर उपसभामुख द्वारा किए गए त्रुटि के आधार में उन्हें हटाना चाहती है । सोपकोटा ने कहा कि ये राजनीतिक बातें हैं । उनकी भी कुछ गलती रही होगी । वैसे मुझे जानकारी नहीं है लेकिन ऐसा नहीं लगता है कि उन्होंने ऐसी गलती की होगी कि जिसमें उन्हें पद से ही हटाया जाए ।
उपसभामुख को पद से नहीं हटाने के पक्ष में माओवादी, रास्वपा और राप्रपा है । उपसभामुख को दो तिहाइ सांसद के साथ होने के बाद ही हटाए जाने की संवैधानिक व्यवस्था है ।