Fri. Oct 4th, 2024

फिल्मी अभिनय में पूर्व मिस नेपाल नम्रता श्रेष्ठ

काठमांडू, १३ सितम्बर । पूर्व मिस नेपाल नम्रता श्रेष्ठ फिल्मी अभिनय में प्रवेश की है । सलोन सलिना फिल्मस् प्रा.लि. की व्यानर में निर्माण होनेवाली ‘रंगी’ फिल्म में उनका अभिनय निश्चित हुआ है । फिल्म के प्रस्तुतकर्ता सलोन बस्नेत ने इस बात को पुष्टी की है ।
बताया गया है कि रंगी में श्रेष्ठ की भूमिका एक बच्चा की मां की है, जो एक युवती होती है और बच्चों की जैसी ही नेचर होती है । कुछ दिन पहले फिल्म की टाइटल पोष्टर सार्वजनिक हुई थी, जहां एक एक बालिका साइकल पर है और वह एक बालिका के साथ खेल रहा है । फिल्म को सुरेश न्यौपाने निर्देशन कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: