दो पूर्व प्रधानमन्त्री की उपस्थिति में नई वेब सिरिज ‘राधाकृष्ण’ की घोषणा
काठमांडू, १३ सितम्बर । हाँस्यव्यंग्य कलाकार के रुप में परिचित मरिचमान श्रेष्ठ अर्थात् ‘बल्छी धुर्बे’ ने नई वेभ सिरिज का घोषणा किया है । दो पूर्व प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ और डा. बाबुराम भट्टराई की उपस्थिति में उन्होंने युट्युव दर्शकों को लक्षित करते हुए वेभ सिरिज निर्माण का घोषणा किया ।
बताया गया है कि राधाकृष्ण वेभ सिरिज में माओवादी सशस्त्र युद्ध की घटानाओं को प्रस्तुत किया जाएगा । इसीलिए सशस्त्र युद्ध के मुख्य नेताओं को कार्यक्रम में बुलाकर वेब सिरिज घोषणा की गई है । कार्यक्रम में निर्माता श्रेष्ठ ने कहा– ‘आज हम लोग जिस तरह अपनी अभिव्यक्ति देते हैं, यह माओवादी युद्ध के कारण ही सम्भव हो पाया है । समाज परिवर्तन के लिए इसका महत्वपूर्ण योगदान है । लेकिन एक आग्रह है कि मुझे माओवादी करार ना करें, मैं माओवादी में प्रवेश किया हूं, ऐसा नहीं है ।’
पूर्व प्रधानमन्त्री द्वय प्रचण्ड और भट्टराई ने वेभ सिरिज निर्माण संबंधी काम को लेकर श्रेष्ठ को बधाई दिया है । निर्माता श्रेष्ठ गोरखा जिला ताकुकोट के स्थायी निवासी भी हैं । पूर्व प्रधानमन्त्री भट्टराई भी गोरखा जिला निवासी हैं और माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमन्त्री प्रचण्ड गोरखा जिला से निर्वाचित सांसद् हैं ।