‘ऑस्कर अवार्ड’ के लिए चयनित नेपाली फिल्म ‘शाम्बला’ देखने के वॉलिउड निर्देशक हिरानी आ रहे हैं नेपाल
काठमांडू, १३ सितम्बर । ऑस्कर अवार्ड के लिए चयनित नेपाली फिल्म ‘शाम्बला’ देखने के लिए प्रसिद्ध वॉलिउड निर्देशक राजकुमार हिरानी नेपाल आ रहे हैं । फिल्म के निर्देशक तथा निर्माता मीनबहादुर भाम ने यह जानकारी दी है । बताया गया है कि हिरानी कुछ दिन नेपाल में रहेंगे । नेपाल रहते वक्त हिरानी फिल्म शाम्बला देखेंगे और पोखरा घूमने के लिए भी जाएंगे । हिरानी नेपाल में रहते वक्त चलचित्र विकास बोर्ड की ओर से भी कार्यक्रम की जाएगी ।
निर्देशक भाम के अनुसार शाम्बला की प्रिमियम ही हिरानी आना चाहते थे, लेकिन व्यस्तता के कारण वह नहीं आ पाए । स्मरणीय है, वॉलिउड निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेता नवाजुद्दिन सिद्दिकी ने प्रिमियर में शाम्बला को देखा था । यह फिल्म आज शुक्रबार से सिनेमा हॉल में रिलिज हुआ है ।