संगठन विस्तार के लिए जनता समाजवादी पार्टी की बैठक
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । जनता समाजवादी पार्टी का विस्तारित बैठक केदार यादव की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुयी।इस विस्तारित बैठक के प्रमुख अतिथि केन्द्रीय प्रवक्ता मनीष सुमन थे। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सभी जसपा के कार्यकर्ता तथा नेता प्रत्येक गांवपालिका तथा नगरपालिका के बार्ड बार्ड में जाकर। सदस्य बनावें तथा पार्टी के उद्देश्य को लोगों को जानकारी दें। विस्तारित बैठक में केंद्रीय सदस्य माननीय अनुरुद्ध कुमार सिंह, केन्द्रीय सदस्य पूर्व विधायक नेत्र विक्रम साह विधायक किरण साह, जसपा नेपाल मधेश प्रदेश के अध्यक्ष बाल किशोर यादव,केन्द्रीय सदस्य अमर नाथ मंडल, किशोर कुमार यादव, शैलेन्द्र मोहन झा, सुरेन्द्र साह, जिला उपाध्यक्ष हरे राम यादव सहित कई नेता मौजूद थे।