वाणिज्य महादूतावास में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । भारत के महावाणिज्य दूतावास, बीरगंज ने अपने परिसर में माननीय प्रधान मंत्री और भारत के गृह मंत्री द्वारा हिंदी दिवस पर वीडियो संदेशों के साथ हिंदी पखवाड़ा शुभारंभ भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज के बाणिज्य महादूत श्री देवी सहाय मीणा ने किया।
हिंदी पखवाड़ा की शुरुआत दो श्रेणियों (ग्रेड 6-8 और 9-12) के डी.ए.वी.वीरगंज,ज्ञानदा पब्लिक स्कूल वीरगंज तथा जी.पी.एस.तहत स्कूलों के30 छात्रों के बीच भाषण और स्वरचित कविता प्रतियोगिताओं के साथ संपन्न हुई। महावाणिज्य दूत श्री देवी सहाय मीना ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए दैनिक जीवन में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों का स्वागत किया ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओंऔर शिक्षकों ने भाग लिया । इस दौरान वाणिज्य दूत तरूण कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।