सिमलताल से गिरे ट्रक का चालक सम्पर्क विहीन
काठमांडू, भादव ३० – चितवन के भरतपुर महानगरपालिका–१९ स्थित सिमलताल (२५ किलो) नामक जगह से त्रिशूली में गिरे ट्रक का चालक अभी तक सम्पर्क विहीन है । चालक यमबहादुर घले का मोबाइल ऑफ है । वह सम्पर्क विहीन है यह जानकारी जिला पुलिस कार्यालय चितवन के डीएसपी ने दी है ।
उन्होंने बताया कि इतना ही पता चल पाया है कि ना.६ ख ६२८३ नम्बर की ट्रक भैरहवा से सूर्यमुखी तेल लेकर ललितपुर आ रही थी । ट्रक में २२ सौ २५ काटुर्न तेल लोड किया हुआ था ।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना शङ्कास्पद होने के कारण अनुसन्धान किया जाना चाहिए ।