प्रतिनिधि सभा के अवरोध खुलाने के लिए दलों के बीच चर्चा जारी
काठमांडू, भादव ३० – प्रतिनिधि सभा के अवरोध खुलाने के विषय को लेकर राजनीतिक दलों के बीच में चर्चा जारी है ।
सभामुख देवराज घिमिरे के पहल में राष्ट्रीय दल की बैठक जारी है । सिंहदरबार स्थित सभामुख के कार्यकक्ष में हो रहे इस बैठक में नेपाली कांग्रेस, नेकपा एमाले, नेकपा माओवादी केन्द्र, राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी और राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी के प्रमुख सचेतक –सचेतकों की उपस्थिति है ।
नेकपा एमाले के सांसद योगेश भट्टराई ने भादव १२ गते प्रतिनिधि सभा की बैठक में ‘माओवादी हिंसा’ शब्द का प्रयोग किया था जिसके बाद से ही माओवादी केन्द्र के प्रमुख सचेतक हितराज पाण्डे ने विरोध जताया था । इसके बाद सभामुख ने अध्ययन करने के लिए संसद सचिवालय को कहा था । सभामुख ने २६ गते की बैठक में हिंसा शब्द रेकॉर्ड से नहीं हटाए जाने की जानकारी दी थी ।
उक्त निर्णय में असहमति जताते हुए माओवादी केन्द्र ने संसद अवरोध किया था । माओवादी उक्त शब्द संसद के रेकॉर्ड से हटाने की मांग कर रही है ।