माओवादी केन्द्र द्वारा विरोध के बाद सभामुख नेबातचीत के लिए बुलाया प्रमुख सचेतकाें को
काठमांडू, भादव ३० – नेकपा माओवादी केन्द्र द्वारा प्रतिनिधिसभा की बैठक नहीं चलने देने की चेतावनी के बाद सभामुख देवराज घिमिरे ने प्रमुख दल के प्रमुख सचेतक और सचेतकों को बातचीत के लिए बुलाया है ।
कांग्रेस, एमाले, माओवादी, रास्वपा और राप्रपा को चर्चा में शामिल होने के लिए बुलाए जाने की जानकारी सभामुख सचिवालय ने दी है । भादव १२ गते के प्रतिनिधिसभा की बैठक में नेकपा एमाले के सांसद योगेश भट्टराई ने ‘हिंसा’ शब्द का प्रयोग किया था । इस शब्द के प्रयोग के बाद से ही माओवादी सांसदों ने विरोध जताया और उक्त शब्द को असंसदीय होने के कारण संसद् के रेकॉर्ड से हटाने की मांग की थी । इसके बाद सभामुख ने कहा कि सचिवालय से बातचीत करने के बाद ही उक्त शब्द को हटाया जाए या नहीं इस विषय में निर्णय किया जाएगा । माओवादी सांसदों ने तत्काल निर्णय सुनाने का दबाब दिया । सभामुख ने २६ गते की बैठक में हिंसा शब्द रेकॉर्ड से नहीं हटाए जाने की जानकारी दी थी ।
इसके बाद माओवादी सांसदों ने सभामुख के निर्णय विरुद्ध संसद अवरोध किया है । उन्होंने आज की बैठक भी नहीं चलने देने का निर्णय किया है इसके बाद ही सभामुख ने बहस के लिए बैठक बुलाई है ।