भक्तपुर स्थित श्री महेन्द्र शान्ति माध्यमिक विद्यालय के विद्यालय भवन का उद्घाटन
काठमान्डू १६ सितम्बर
‘नेपाल–भारत विकास सहकार्य अन्तर्गत भारत सरकार के नेरु. १.१३ करोड आर्थिक सहयोग में निर्मित भक्तपुर के सूर्यविनायक नगरपालिका स्थित श्री महेन्द्र शान्ति माध्यमिक विद्यालय के विद्यालय भवन का आज भक्तपुर क्षेत्र नं २, प्रतिनिधि सभा के माननीय सांसद श्री दुर्लभ थापा क्षेत्री, जिला समन्वय समिति के प्रमुख श्री ईश्वर बहादुर थापा, सूर्यविनायक नगरपालिका के उप–प्रमुख श्रीमती सरिता तिमसिना (भट्टराई) और काठमाडौं स्थित भारतीय राजदूतावास के प्रथम सचिव श्री अविनाश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप में उद्घाटन किया । उक्त कार्यक्रम में राजनीतिक प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, समाजसेवी, विद्यालय व्यवस्थापन के प्रतिनिधि, शिक्षक/शिक्षिका, अभिभावक तथा विद्यार्थियों की भी उपस्थिति थी ।