संसद भवन के आगे काला झंडा सहित प्रदर्शन करने वाले ७ लोग हुए गिरफ्तार
काठमांडू, असोज ३ – पुलिस ने काठमांडू के बानेश्वर स्थित संसद भवन के आगे काला झंडा सहित प्रदर्शन करने वाले ७ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।
आज (गुरुवार) दोपहर संसद भवन के ३ नम्बर गेट के आगे प्रदर्शन कर रहे ७ लोगों को गिरफ्तार करने की जानकारी जिला प्रहरी परिसर काठमांडू ने दी । पुलिस के अनुसार वे सभी धर्मेन्द्र बाँस्तोला नेतृत्व के नेकपा बहुमत के कार्यकर्ता है । गिरफ्तार हुए व्यक्तियों को महानगरीय प्रहरी वृत्त बानेश्वर में रखा गया है ।