नेपाल में ताकतवार राष्ट्रों की आवाजाही बढ़ रही है – अध्यक्ष दाहाल
काठमांडू, असोज ६ – नेकपा (माओवादी केन्द्र) के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ने कहा कि नेपाल में ताकतवार राष्ट्रों की आवाजाही बढ़ रही है ।
शनिवार पेरिसडाँडा में आयोजित शहीद प्रतिष्ठान नेपाल के १५ वें वार्षिक साधारणसभा में अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा कि समग्र विश्व के परिस्थिति में असाधारण, और असामान्य ढंग से वृद्धि हुई है और नेपाल में ताकतवर देशों की आवाजाही बढ़ गई है ।
उन्होंने कहा कि अभी की अगर बात करें तो ‘रुस, युक्रेन युद्ध, ढाई वर्ष से चल रही है । इसका विश्वव्यापी असर पर रहा है । इजरायल और हमास बीच चल रहे लडाईं या इरान और इजरायल के बीच में कब विष्फोट हो जाए नहीं पता । अभी संसार तीसरे विश्वयुद्ध के संघार में है । विश्व पहले से भी ज्यादा अुसरक्षित हो गया है । अन्तर्राष्ट्रीय तनाव का प्रभाव दक्षिण एशिया पर भी पड़ रहा है । उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यह तो श्रीलंका, बंगलादेश की घटना को देखकर पता चल रहा है ।
उन्होंने कहा कि अभी ताकतवर देशों का आवाजाही नेपाल में बहुत बढ़ गया है । अन्तर्राष्ट्रीय परिस्थिति ऐसी है तो राष्ट्रीय परिस्थिति भी सामान्य नहीं है । अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा कि पिछले कुछ समय में राष्ट्रीय परिस्थिति में भी कुछ असाधारण बातें हो रही हैं ।