दुर्गापूजा के लिए सार्वजनिक सवारी साधन का टिकटों की अग्रिम बुकिंग असोज १२ गते से शुरु
काठमांडू, असोज ६ – दुर्गापूजा के लिए सार्वजनिक सवारी साधन का टिकटों की अग्रिम बुकिंग असोज १२ गते से खुलेगी । इस वर्ष घटस्थापना असोज १७ गते को है ।
शनिवार भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात मंत्री देवेन्द्र दाहाल और नेपाल यातायात व्यवसायी राष्ट्रीय महासंघ के प्रतिनिधि बीच हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया है । अग्रिम टिकट खुलवाने से पहले यातायात व्यवस्था विभाग के साथ बातचीत करने का भी बैठक ने निर्णय किया है ।
मंत्री दाहाल की अध्यक्षता में हुए बैठक ने व्यवसायी के मांग के संबंध में सात बूँदे निर्णय किया है । बैठक ने सड़क विभाग अन्तर्गत के सभी सड़कों को घटस्थापना से पहले ही मरम्मत करने का निर्देशन दिया है ।
बिपी राजमार्ग सड़क सुरक्षा के लिए छोटी सवारी मात्र सञ्चालन करने और रात्रि सवारी सञ्चालन रोकने का गृह मन्त्रालय और नेपाल प्रहरी को अनुरोध करने तथा विभाग द्वारा इसका अनुगमन कर यातायात मंत्रालय को रिपोर्ट करने का निर्णय हुआ है । यह जानकारी यातायात व्यवस्था विभाग के प्रवक्ता ईश्वरीदत्त पनेरू ने दी है । महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरोज सिटौला ने यातायात मंत्रालय और गृह मन्त्रालय में बातचीत कर अब एक–दो दिन में यातायात व्यवस्था विभाग से भी बैठक करने के बाद अग्रिम टिकट खुला करने की जानकारी दी ।
सवारी साधन के यान्त्रिक परीक्षण कर गन्तव्य तक पहुँचने के लिए सहज व्यस्थापन की जा रही है । वैज्ञानिक भाडा समायोजन विगत तीन वर्ष से नहीं किया गया है । इसे छठ पर्व के एक सप्ताह के बाद ही समायोजन करने का निर्णय लिया गया है ।