सुनसरी के तरहरा समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश,सावधानी बरतने का अनुरोध
जल एवं मौसम विभाग के अनुसार सुनसरी के तरहरा समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है. विभाग के मुताबिक आज सुबह से कोशी क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है.
पिछले तीन घंटे में सुनसरी के तरहरा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश मापी गयी है. धरान में मौसम पूर्वानुमान शाखा के प्रमुख रुद्र बहादुर परियार ने कहा, पिछले तीन घंटों में तरहरा इलाके में 72.7 मिलीमीटर और मोरंग के केराबारी इलाके में 52.4 मिलीमीटर बारिश हुई.
उनके अनुसार सुनसरी के धरान, तरहरा, इटहारी समेत पूर्वी क्षेत्र में कुछ जगहों पर अब भी भारी से मध्यम बारिश हो रही है. प्रमुख परियार ने कहा कि आज और कल सुनसरी सहित पूर्वी क्षेत्र में भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना है, इसलिए नदी तटीय क्षेत्रों के निवासियों से आवश्यक सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया है.
विभाग ने यह कहते हुए सतर्क रहने को कहा है कि भारी बारिश के कारण विभिन्न नदियों में अचानक बाढ़ आने की आशंका है. विभाग ने सरदु, खरदु, धरान के सुनसरी खोला, इटहारी के बूढ़ी खोला, खेसलिया आदि में अचानक बाढ़ आने की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने का अनुरोध किया है.