बंगलादेश के खेलकूद मंत्रालय ने किया साफ महिला चैंम्पियन टीम को एक करोड़ टाका पुरस्कार देने की घोषणा

काठमांडू, कार्तिक १६ – बंगलादेश के खेलकूद मंत्रालय ने साफ महिला चैंम्पियन बने अपने देश के महिला खिलाडि़यों की टीम को एक करोड़ टाका पुरस्कार देने की घोषणा की है ।
खेलकूद सलाहकार आसिफ महमूद शोजिब भुयान ने घोषणा की है कि मन्त्रालय की ओर से साफ चैंम्पियनशिप जीतने वाली बंगलादेश महिला फुटबॉल टीम को एक करोड़ बंगलादेश टाका नगद पुरस्कार दिया जाएगा ।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “हमने विशेष कर महिला टीम को राष्ट्र की ओर से धन्यवाद दिया है । उन्होंने घरेलू दर्शकों के विरुद्ध खेलते हुए नेपाल के विरुद्ध जीत हासिल की है ।”