समाज के हरेक नागरिक को आधारभूत सुविधा और सम्मानजनक वातावरण प्रदान कराना राज्य का दायित्व है – मंत्री प्रदीप यादव
काठमांडू, कार्तिक १८ – खानेपानीमंत्री प्रदीप यादव ने कहा है कि समाज के हरेक नागरिक को आधारभूत सुविधा और सम्मानजनक वातावरण प्रदान कराना राज्य का दायित्व है ।
मंत्री यादव ने आज कारागार कार्यालय वीरगञ्ज का निरीक्षण करते हुए कहा कि कैदी बंदियों के जीवनस्तर और भौतिक पूर्वाधार में सुधार के लिए सरकार को ध्यान देना चाहिए । उन्होंने बताया कि “कैदीबंदियों के साथ बातचीत के क्रम में शौचालय और पीने वाले पानी की समस्या के विषय में अवगत हुए हैं । सरकार का इस ओर वो ध्यानाकर्षण करवाएंगे । उन्होेंने कहा कि ये दोनों काम खानेपानी मन्त्रालय के अंदर आते हैं । इसलिए इसकी आवश्यक व्यवस्थापन करने के लिए निर्देशन भी दिया है । उन्होंने कहा कि ‘‘कारागार में क्षमता से ज्यादा कैदी बंदी, जीर्ण पूर्वाधार और विद्युत की समस्या के विषय में भी संबन्धित निकाय का ध्यानाकर्षण करवाउंगा ।”
वीरगञ्ज महानगर के प्रमुख राजेशमान सिंह ने कारागार में सुधार करने के लिए महानगर आवश्यकता अनुसार सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है । उन्होंने यह भी कहा कि “महानगर ने महिला कैदियों के स्वास्थ्य और सर सफाई आदि के आधारभूत आवश्यकता पूरा करने के लिए सहजीकरण करेगी ।”