Wed. Dec 4th, 2024

विकासमन्त्री प्रकाशमान सिंह ने किया इजिप्ट के काहिरा के लिए प्रस्थान

काठमांडू, कार्तिक १८ – उपप्रधानमंत्री एवं शहरी विकासमन्त्री प्रकाशमान सिंह इजिप्ट के काहिरा के लिए प्रस्थान किया है । वल्र्ड अर्बान फोरम के कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए नेपाली प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व करते हुए सिंह ने इजिप्ट के लिए प्रस्थान किया है ।
उपप्रधानमंत्री सिंह को संस्कृति, पर्यटन तथा नागरिक उड्डयनमन्त्री बद्री पाण्डे ने त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमास्थल में बिदा किया । कार्यक्रम में विश्व के १५०से ज्यादा देश की सहभागिता होगी । शहरी विकास के बारे में विश्व सम्मेलन में उपप्रधानमंत्री सिंह ३ सत्र को संबोधन करेंगे ।
इस क्रम में वें  बस्ती विकास के क्रम में नेपाल की समस्याओं, जलवायु परिवर्तन के कारण जो समस्याएं आ रही है उसके बारे में तथा बस्ती विकास में नेपाल की उपलब्धियों के बारे में बोलेंगे ।
नवंबर ४ से लेकर ८ तारीख तक काहिरा में वल्र्ड अर्बान फोरम का कार्यक्रम होने जा रहा है । वो शनिवार की सुबह साढे १० बजे स्वदेश वापस लौटेंगे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: